07 March 2025

Lyrics with English Translation of song Main Na Bhoolunga

Lyrics with English Translation of song Main Na Bhoolunga 

Movie: Roti Kapda Aur Makaan
Song: Main Na Bhoolunga
Singer :  Mukesh and Lata Mangeshkar
Music : Laxmikant-Pyarelal
Lyrics:  Santosh Anand
Mood: Love, Affection, Liking
Theme: Sadness
Starcast:Manoj Kumar & Zeenat Aman
Label : Saregama India Limited
Release Date - 18 October 1974

Lyrics with English Translation of song Main Na Bhoolunga / मैं ना भूलूँगा, मैं ना भूलूँगी from movie Roti Kapda Aur Makaan


मैं ना भूलूँगा, मैं ना भूलूँगी
I will not forget, I will not forget  

मैं ना भूलूँगा, मैं ना भूलूँगी
I will not forget, I will not forget  

मैं ना भूलूँगा, मैं ना भूलूँगी
I will not forget, I will not forget  

इन रस्मों को, इन कसमों को, इन रिश्ते नातों को
These traditions, these vows, these relationships  

मैं ना भूलूँगा, मैं ना भूलूँगी
I will not forget, I will not forget  

मैं ना भूलूँगी, मैं ना भूलूँगा
I will not forget, I will not forget  

इन रस्मों को, इन कसमों को, इन रिश्ते नातों को
These traditions, these vows, these relationships  

मैं ना भूलूँगा, मैं ना भूलूँगी
I will not forget, I will not forget  

मैं ना भूलूँगा, मैं ना भूलूँगी
I will not forget, I will not forget  

चलो जग को भूले
Come, let’s forget the world  

हो चलो जग को भूले, खयालों में झूलें
Oh, let’s forget the world, sway in our thoughts  

बहारों में डोलें
Swing in the springtime  

बहारों में डोलें, सितारों को छू लें
Swing in the springtime, touch the stars  

आ तेरी मैं माँग सवारूँ, तू दुल्हन बन जा
Come, let me adorn your forehead, you become a bride  

माँग से जो दुल्हन का रिश्ता, मैं ना भूलूँगी
The bond of a bride with the forehead, I will not forget  

मैं ना भूलूँगा, मैं ना भूलूँगी
I will not forget, I will not forget  

मैं ना भूलूँगा, मैं ना भूलूँगी
I will not forget, I will not forget  

समय की धारा में, उमर बह जानी है
In the flow of time, life will slip away  

जो घड़ी जी लेंगे
The moments we live  

जो घड़ी जी लेंगे, वही रह जानी है
The moments we live, those will remain  


मैं बन जाऊँ साँस आखरी, तू जीवन बन जा
I become the last breath, you become life  

जीवन से साँसों का रिश्ता, मैं ना भूलूँगी
The bond of breaths with life, I will not forget  

मैं ना भूलूँगा, मैं ना भूलूँगी
I will not forget, I will not forget  

मैं ना भूलूँगा, मैं ना भूलूँगी
I will not forget, I will not forget  

बरसता सावन हो, महकता आँगन हो
Let it be a rainy monsoon, let the courtyard be fragrant  

कभी दिल दूल्हा हो, कभी दिल दुल्हन हो
Sometimes the heart be a groom, sometimes the heart be a bride  

गगन बन कर झूमें, पवन बन कर घूमें
Dance like the sky, wander like the wind  

चलो राहें मोड़ें, कभी ना संग छोड़ें
Let’s turn the paths, never leave each other  

कहीं पे छुप जाना है, नज़र नहीं आना है
We must hide somewhere, not be seen  

कहीं पे बस जाएँगे, ये दिन कट जाएँगे
We’ll settle somewhere, these days will pass  

अरे क्या बात चली, वो देखो रात ढली
Oh, what a conversation started, look, the night has faded  

ये बातें चलती रहें, ये रातें ढलती रहें
Let these conversations continue, let these nights keep fading  

मैं मन को मंदिर कर डालूँ, तू पूजन बन जा
I’ll turn my heart into a temple, you become the worship  

मंदिर से पूजा का रिश्ता मैं ना भूलूँगी
The bond of worship with the temple, I will not forget  

मैं ना भूलूँगा, मैं ना भूलूँगी
I will not forget, I will not forget  

हो चलो जग को भूले, खयालों में झूलें
Oh, let’s forget the world, sway in our thoughts  

बहारों में डोलें
Swing in the springtime  

बहारों में डोलें, सितारों को छू लें
Swing in the springtime, touch the stars  

आ तेरी मैं माँग सवारूँ, तू दुल्हन बन जा
Come, let me adorn your forehead, you become a bride  

माँग से जो दुल्हन का रिश्ता, मैं ना भूलूँगी
The bond of a bride with the forehead, I will not forget  

मैं ना भूलूँगा, मैं ना भूलूँगी
I will not forget, I will not forget  

समय की धारा में, उमर बह जानी है
In the flow of time, life will slip away  

जो घड़ी जी लेंगे
The moments we live  

जो घड़ी जी लेंगे, वही रह जानी है
The moments we live, those will remain  

मैं बन जाऊँ साँस आखरी, तू जीवन बन जा
I become the last breath, you become life  

जीवन से साँसों का रिश्ता, मैं ना भूलूँगी
The bond of breaths with life, I will not forget  

मैं ना भूलूँगा, मैं ना भूलूँगी
I will not forget, I will not forget  

मैं ना भूलूँगा, मैं ना भूलूँगी
I will not forget, I will not forget  

बरसता सावन हो, महकता आँगन हो
Let it be a rainy monsoon, let the courtyard be fragrant  

कभी दिल दूल्हा हो, कभी दिल दुल्हन हो
Sometimes the heart be a groom, sometimes the heart be a bride  

गगन बन कर झूमें, पवन बन कर घूमें
Dance like the sky, wander like the wind  

चलो राहें मोड़ें, कभी ना संग छोड़ें
Let’s turn the paths, never leave each other  

कहीं पे छुप जाना है, नज़र नहीं आना है
We must hide somewhere, not be seen  

कहीं पे बस जाएँगे, ये दिन कट जाएँगे
We’ll settle somewhere, these days will pass  

अरे क्या बात चली, वो देखो रात ढली
Oh, what a conversation started, look, the night has faded  

ये बातें चलती रहें, ये रातें ढलती रहें
Let these conversations continue, let these nights keep fading  

मैं मन को मंदिर कर डालूँ, तू पूजन बन जा
I’ll turn my heart into a temple, you become the worship  

मंदिर से पूजा का रिश्ता मैं ना भूलूँगी
The bond of worship with the temple, I will not forget  

मैं ना भूलूँगा, मैं ना भूलूँगी
I will not forget, I will not forget  

इन रस्मों को, इन कसमों को, इन रिश्ते नातों को
These traditions, these vows, these relationships  

मैं ना भूलूँगा, मैं ना भूलूँगी
I will not forget, I will not forget  

मैं ना भूलूँगा, मैं ना भूलूँगी
I will not forget, I will not forget  

Listen to song मैं ना भूलूँगा, मैं ना भूलूँगी